शरदोत्सव: जानिए कब क्या होगा कार्यक्रम, नामचीन कलाकार बिखेरेंगे सुर लहरियां

Creation Fashion Music Tech चित्रकूट न्यूज

मशहूर भजन गायिका मैथिली ठाकुर की भक्ति संध्या होगी 9 को

https://danmark-aptk.com/koeb-str…https://danmark-aptk.com/koeb-str…

11 अक्टूबर को युवाओं के बेहद पसंदीदा कवि मशहूर शायर कुमार विश्वास संभालेंगे मंच

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में एक बार पुन: देश के नामचीन कलाकार सुर लहरियां बिखेरेंगे। चित्रकूट के विकास को कई आयामों के साथ जोड़कर देश-दुनिया को स्वावलम्बन का संदेश देने वाले राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के जन्मदिन शरद पूर्णिमा से प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय पारम्परिक एवं समकालीन कला की सांस्कृतिक संध्या ‘‘शरदोत्सव’’ प्रत्येक वर्ष एक नई छाप छोड़ रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस सांस्कृतिक आयोजन को लेकर चित्रकूट क्षेत्र के आम जनमानस को बड़े बेसब्री से इसका इंतजार रहता है। शरद पूर्णिमा के दिन नानाजी के जन्मदिवस पर खीर प्रसादी का भी वितरण किया जाएगा।

तैयार मंच

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच चित्रकूट में होने वाले बहुवर्णी कलाओं का समारोह शरदोत्सव एवं ग्रामोदय मेला आयोजित होगा। भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के जन्मदिन पर शरदोत्सव का रंग कुछ अलग होगा। कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल परिसर, सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय खेल प्रांगण में प्रतिदिन शाम 7 बजे से आयोजित किया जायेगा।

शनिवार को शरदोत्सव के आयोजक मंडल ने जानकारी देते हुये बताया कि सांस्कृतिक संध्या शरदोत्सव की शुरूआत 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन सोशल मीडिया से देश के हर-घर मे अपनी पहचान बना चुकी मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति से रहेगी तो वहीं युवाओं में काव्य को लोकप्रिय बनाने वाले सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास 11 अक्टूबर को शरदोत्सव में अपना जलवा बिखेरेंगे।

यहीं होगा कार्यक्रम

कार्यक्रम एक नजर में –

– 9 अक्टूबर को मशहूर ग़ज़ल, भजन गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर एवं साथी मधुबनी द्वारा भक्ति संध्या एवं डॉ लता सिंह मुंशी एवं साथी भोपाल द्वारा श्री राम कथा भरतनाट्यम समूह की प्रस्तुति रहेगी।

– 10 अक्टूबर को ऋषि विश्वकर्मा एवं साथी सागर द्वारा भक्ति संध्या तथा रोजलिन सुंदराय एवं साथी उड़ीसा द्वारा शिव शक्ति ओडिसी समूह तथा बन सिंह भाई चामायडा़ भाई राठवा एवं साथी गुजरात द्वारा राठवा जनजातीय लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी।

– 11 अक्टूबर को युवाओं के बेहद पसंदीदा कवि मशहूर शायर कुमार विश्वास एवं साथी दिल्ली द्वारा काव्य पाठ का आयोजन होगा।

-अंतिम दिन 12 अक्टूबर को जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *