व्यापारियों सहित आम जनमानस को सुरक्षा का दिलाया भरोसा
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा आज धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इसके बाद आगामी त्यौहार को देखते हुए शहर में पैदल मार्च निकाला है। साथ में चित्रकूट के एसपी सहित कई थानों का फोर्स रहा।आपको बता दे कि चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी थानाध्यक्षो व क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था के साथ आने वाले अगामी त्यौहार को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने शहर के ट्रैफिक चौराहे से लेकर पुरानी कोतवाली चौराहे तक आगामी त्योहारों को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर व्यापारी और आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है, साथ ही सुरक्षित और व्यवस्थित त्यौहार मनाने की अपील की है। चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी विपिन मिश्रा का कहना है कि आगामी त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और व्यापारियों सहित आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए आज शहर में पैदल मार्च किया गया है ।